Aliexpress TR

कुछ कुँवारे लड़को का ग्रुप तीर्थ यात्रा पर गया ।

कुछ कुँवारे लड़को का ग्रुप
 तीर्थ यात्रा पर गया ।

गाइड ने कहा , कल सबेरे जल्दी नहाकर
दर्शन को चलेंगे,
और
याद रहे , यह तीर्थ यात्रा धाम है ,
इसलिये रास्ते मे आजु-बाजु लड़कियो
पर ध्यान मत देना वरना पाप लगेगा ।

अगर गलती से दिख जाये तो
उसे नजरअंदाज करना और "हरिओम"
 बोलते हुए आगे बढते रहना.....!

दुसरे दिन जब वो चले ,
तब थोडा ही चले थे ,
कि एक बोला ,
"हरि ओम"

बाकी सारे एक साथ बोले...
किधर है...? किधर है...?
😜😝😛😳😁😘😂😅😱😝
गाइड > भागो सालो तुमलोग नही सुधरोगे
more-http://hindijokesjunction.blogspot.in
कुछ कुँवारे लड़को का ग्रुप तीर्थ यात्रा पर गया । कुछ कुँवारे लड़को का ग्रुप  तीर्थ यात्रा पर गया । Reviewed by hindijokesjunction on 3:26 AM Rating: 5

No comments:

मेरी प्रोफाइल देखे

Powered by Blogger.