पहले सिर्फ औरतें 


बातें इधर की उधर करती थी ।
अब वॉट्सप की वजह से पुरूष 

भी इस कला में निपुण हो गये है।धन्यवाद वॉट्सप !!!





———————————
एडमिन ने ढाबा खोला
———————————
एडमिन ने ढाबा खोला
ग्राहक – मेरी चाय मै मक्खी डूब कर मरी पड़ी है |
एडमिन – तो क्या करू ? मै ढाबा चलाऊ या इन्हे तैरना सीखाऊँ |




-






-
———————————
फेसबुक: मैं सबको जानता हूं।
विकिपीडिया: मैं सब कुछ जानता हूं।
गूगल: मेरे पास सब कुछ है।
इंटरनेट: मेरे बिना तुम सब कुछ नहीं!
.
.
.
.
चार्जर : आवाज नीचे!





—————————
बुरा ना मानो होली है कह कर
मेरे पडोसी ने मुझ पर रंग फेंका
था
फेसबुक: मैं सबको जानता हूं।
विकिपीडिया: मैं सब कुछ जानता हूं।
गूगल: मेरे पास सब कुछ है।
इंटरनेट: मेरे बिना तुम सब कुछ नहीं!
.
.
.
.
चार्जर : आवाज नीचे!
—————————
बुरा ना मानो होली है कह कर
मेरे पडोसी ने मुझ पर रंग फेंका
था
अब मैं सोच रहा हूँ की
बुरा ना मानो दिवाली है
कह के उस पर बम फेँक दूँ
——————————-
पत्नी ने मायके से पति को फोन किया – “कैसे हो ?”
पति – “ठीक हूँ …”
पत्नी – “मेरी याद आती है तब क्या करते हो ?”
पति – “तुम्हारी पसंदीदा आइसक्रीम ‘
बुरा ना मानो दिवाली है
कह के उस पर बम फेँक दूँ
——————————-
पत्नी ने मायके से पति को फोन किया – “कैसे हो ?”
पति – “ठीक हूँ …”
पत्नी – “मेरी याद आती है तब क्या करते हो ?”
पति – “तुम्हारी पसंदीदा आइसक्रीम ‘
केसर पिस्ता’ खा लेता हू या ‘अमूल नट्स’ खा लेता हूँ …
और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो ?”
पत्नी – “मै भी ‘बेगपाइपर’ का क्वाटर और तीन
पत्नी – “मै भी ‘बेगपाइपर’ का क्वाटर और तीन
सिगरेट पीकर एक रजनीगंधा खा लेती हूँ …!!!
हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है !
.
और एक से ज्यादा औरते हुईं तो उस सफल आदमी की कहानी ….
हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है !
.
और एक से ज्यादा औरते हुईं तो उस सफल आदमी की कहानी ….
.
‘सावधान इंडिया’ में दिखाते हैं
‘सावधान इंडिया’ में दिखाते हैं

No comments: